क्रिकेट

Asia cup Ind vs Pak: पाकिस्तान को हराते हुए शान से फाइनल में पहुंचा भारत

एशिया कप में आज भारत पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को भारत ने 9 विकेट के अंतर से अपने नाम किया।

नई दिल्लीSep 24, 2018 / 12:21 am

Prabhanshu Ranjan

LIVE Asia cup Ind vs Pak: पाकिस्तान ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करने का लिया फैसला

नई दिल्ली। एशिया कप 2018 के सुपर फोर में आज भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ। दुबई इंटरनेशल स्टडेयिम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों में पाकिस्तान को नीचा दिखाते हुए शानदार जीत हासिल की। पहले तो भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 237 के स्कोर पर समेट दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शानदार शतक जमाया। जिसके दम पर भारत ने 9 विकेट के अंतर से बड़ी आसानी से इस मुकाबले को जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में पहुंच गई है।

रोहित और धवन का शतक-
238 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को सलामी जोड़ी ने ठोस शुरुआत दी। कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी की। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की। शिखर धवन 114 रन बना कर रन आउट हुए। जबकि रोहित शर्मा ने 111 रनों की नाबाद पारी खेली। अंबाती रायडू 12 रन बना कर नाबाद लौटे। रोहित ने 119 गेंदों का सामना किया। अपनी शतकीय पारी के दौरान रोहित ने सात चौके और चार शानदार छक्के लगाए। वहीं दूसरी तरफ शिखर धवन ने 100 गेंदों का सामना किया। धवन ने अपनी शतकीय पारी में 16 चौके और दो छक्के लगाए।

पाकिस्तान ने दिया 238 का टारगेट-
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से शोएब मलिक ने सर्वाधिक 78 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया।

यूं आउट होते गए पाकिस्तान के बल्लेबाज-
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को पहला झटका सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक के रूप में लगा। इमाम 10 रन बना कर आउट हुए। भारत को यह सफलता युजवेंद्र चहल ने दिया। इसके बाद फखर और बाबर के बीच एक छोटी सी लेकिन अच्छी साझेदारी हुई। भारतीय नजरिए खतरनाक दिख रही इस जोड़ी को कुलदीप यादव ने तोड़ा। कुलदीप ने फखर जमां को 31 के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके अगले ही ओवर में बाबर आजम 9 रन बना कर रन आउट हुए।

मलिक की बेहतरीन पारी-
इस मैच में पाकिस्तान की ओर से शोएब मलिक ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। तीन शुुरुआती बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मलिक ने कप्तान सरफराज अहमद के साथ मिलकर टीम को संकट से उबारा। इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी हुई। सरफराज तो अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके। लेकिन शोएब मलिक ने बेहतरीन अर्धशतक जमाया। मलिक 90 गेंदों पर 78 रन बना कर आउट हुए। इस पारी के दौरान मलिक चार चौके और दो शानदार छक्के भी लगाए।

Home / Sports / Cricket News / Asia cup Ind vs Pak: पाकिस्तान को हराते हुए शान से फाइनल में पहुंचा भारत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.