आईसीसी ने आधिकारिक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, "आईबीसी बोर्ड ने 2023 और 2025 में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के मेजबान के रूप में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को मंजूरी दी।" साल 2021 में पहली बार आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला गया था। इस मैच की मेजबानी भी पहले लॉर्ड्स को मिली थी। लेकिन कोरोना वायरस के चलते फाइनल का वेन्यू बदलना पड़ा और बाद में यह मैच साउथैम्प्टन के एजेस बाउल मैदान में खेला गया। यह मैच भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया था। न्यूजीलैंड ने इस मैच में भारत को हराया था और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला चैंपियन बनी थी।
इन 15 खेलों में हिस्सा लेंगे 215 भारतीय खिलाड़ी, ये है टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
इसके अलावा आईसीसी ने 2024 से लेकर 2027 तक के लिए सभी बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी तय कर दी है। आईसीसी के मुताबिक भारत 2025 महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा। इसी के साथ 12 साल बाद भारत में महिला विश्व कप की वापसी होने जा रही है। भारत में इससे पहले 2013 में महिला विश्वकप हुआ था। मुंबई में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराकर खिताब जीता था।
भारत के अलावा, बांग्लादेश और इंग्लैंड 2024 और 2026 में टी 20 विश्व कप की मेजबानी करेंगे, जबकि श्रीलंका, टूर्नामेंट के लिए अपनी योग्यता के अधीन, 2027 में उद्घाटन महिला चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। जून के महीने में होने वाले टी 20 विश्व कप टूर्नामेंट में टीमों की संख्या 10 से बढ़कर 12 हो जाएगी और कुल 33 मैच खेले जाएंगे। यह पहला मौका होगा, जब महिला टी20 विश्व कप इंग्लैंड में खेला जाएगा।