7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LSG Retention 2025: केएल राहुल की छुट्टी तय! इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी लखनऊ?

केएल राहुल को लखनऊ रिटेन न करने का फैसला कर सकती है, हालांकि ऐसी स्थिति में उनके पास नीलामी में एक राइट टू मैच कार्ड का भी विकल्प होगा।

2 min read
Google source verification

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अपनी कोर टीम को बरकरार रखते हुए आईपीएल 2025 के लिए कमर कस रही है। निकोलस पूरन, मयंक यादव और रवि बिश्नोई वो तीन खिलाड़ी हैं, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने बरकरार रखा है। इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि पूरन आईपीएल 2025 में टीम की कमान संभालने की दौड़ में सबसे आगे होंगे। केएल राहुल को लखनऊ रिटेन न करने का फैसला कर सकती है, हालांकि ऐसी स्थिति में उनके पास नीलामी में एक राइट टू मैच कार्ड का भी विकल्प होगा।

फ्रेंचाइजी के एक करीबी सूत्र ने बताया, "फ्रेंचाइजी पूरन पर अपना भरोसा दिखाने के लिए तैयार है। उन्होंने पिछले साल भी कप्तानी की थी और उनके पास राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने का भी अनुभव है। इसलिए हम उन पर भरोसा कर सकते हैं। उनके अलावा, हम तेज गेंदबाज मयंक यादव और रवि बिश्नोई को भी रिटेन कर सकते हैं।"

पढ़ें: क्या गौतम गंभीर के इस फैसले से टीम में पड़ेगी फूट? पुणे टेस्ट में मिली हार के बाद पूर्व क्रिकेटर ने बताई बड़ी वजह

बीते कुछ सीजन में विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर पूरन लखनऊ के लिए स्टार बनकर उभरे। 2023 में 16 करोड़ रुपए में टीम के साथ जुड़ने के बाद वह लीग में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए। पिछले सीजन में राहुल की अनुपस्थिति के दौरान उन्होंने अपनी पावर-हिटिंग क्षमता और नेतृत्व कौशल का प्रदर्शन किया।

29 वर्षीय पूरन ने अपने आईपीएल डेब्यू के बाद से टूर्नामेंट में अपनी एक बड़ी पहचान बना ली है, जहां 2017 में मुंबई इंडियंस के साथ मात्र 30 लाख रुपए से लेकर वो अब लखनऊ के साथ 16 करोड़ रुपए में जुड़े हैं, जो उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक जोरदार कांटे की टक्कर और प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के बाद हुई थी।

मयंक को लखनऊ ने 2022 की मेगा ऑक्शन में 20 लाख रुपए में खरीदा था। अब तक उन्होंने आईपीएल के चार मैच सहित कुल सात टी-20 खेले हैं। जिसमें तीन उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज के दौरान खेले थे। मयंक बीसीसीआई द्वारा बेंगलुरु में हाल में ही खोले गए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हैं और इसके पीछे के कारण की पुष्टि नहीं हो सकी है।

पढ़ें:क्या गौतम गंभीर के इस फैसले से टीम में पड़ेगी फूट? पुणे टेस्ट में मिली हार के बाद पूर्व क्रिकेटर ने बताई बड़ी वजह

इन तीन खिलाड़ियों के अलावा, अन्य दो संभावित खिलाड़ी में युवा तेज गेंदबाज मोहसिन खान और मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज आयुष बदोनी हो सकते हैं। रिपोर्ट्स में पहले भी बताया गया था कि लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को फ्रेंचाइजी इस बार रिटेन नहीं कर सकती है, और उनके मेगा ऑक्शन में शामिल किए जाने की संभावना है, और अब ऐसा लग रहा है कि यह रिपोर्ट जल्द सही साबित हो सकती है।