scriptमहाराष्ट्र सरकार ने ‘वापस’ ली सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा, X श्रेणी की मिलती थी सिक्योरिटी | Maharashtra govt reduce sachin tendulkar security | Patrika News

महाराष्ट्र सरकार ने ‘वापस’ ली सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा, X श्रेणी की मिलती थी सिक्योरिटी

locationनई दिल्लीPublished: Dec 25, 2019 02:22:16 pm

Submitted by:

Kapil Tiwari

– सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के पास अभी X कैटिगरी की सुरक्षा थी
– सचिन के साथ अभी तक 24 घंटे पुलिसकर्मी रहता था

Sachin Tendulkar

Sachin Tendulkar

मुंबई। महाराष्ट्र की नई सरकार ने राज्य के कुछ वीआईपी चेहरों की सिक्योरिटी में बड़ा बदलाव किया है। कुछ चेहरों की सुरक्षा में कटौती की गई है तो वहीं कुछ की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसमें दुनिया के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का भी नाम शामिल है। एक तरह से तो सचिन की सुरक्षा को वापस ले लिया गया है। हालांकि एक एस्कॉर्ट सचिन के साथ रहा करेगी।

सचिन के साथ 24 घंटे नहीं होगा पुलिसकर्मी

उद्धव ठाकरे की सरकार ने सचिन की सुरक्षा में कटौती की है। अभी तक सचिन के पास X कैटिगरी की सुरक्षा थी, जिसमें अब कमी कर दी गई है। सचिन तेंदुलकर के साथ अब चौबीस घंटे पुलिसकर्मी नहीं होगा, लेकिन एस्कॉर्ट रहेगा।

आदित्य ठाकरे को मिली Z कैटिगरी की सुरक्षा

सचिन के अलावा शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। अभी तक आदित्य ठाकरे को Y+ कैटिगरी की सुरक्षा दी जा रही थी, लेकिन अब उनकी सुरक्षा Z कैटिगरी की कर दी गई है। इसके अलावा अन्ना हजारे की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। उनकी सुरक्षा अब जेड कैटिगरी की हो गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो