scriptचौथे वनडे में भारत की हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी को लेकर उठी अब तक की सबसे बड़ी मांग! हैरान कर देने वाली है खबर! | mahendra singh dhoni batting order in fourth odi | Patrika News

चौथे वनडे में भारत की हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी को लेकर उठी अब तक की सबसे बड़ी मांग! हैरान कर देने वाली है खबर!

Published: Sep 29, 2017 08:59:13 am

Submitted by:

राहुल

भारत-ऑस्ट्रेलिया बीच खेले गए वनडे सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत को हार झेलनी पड़ी है

Mahendra Singh Dhoni
बेंगलुरु। भारत-ऑस्ट्रेलिया बीच खेले गए वनडे सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत को हार झेलनी पड़ी है। इसके साथ ही टीम इंडिया का लगातार 9 वनडे मैच जीत का विजयी रथ भी थम गया। 335 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 8 विकेट के नुकसान पर 313 रन ही बना सकी। हालांकि भारत इस सीरीज को पहले ही जीत चुका है और अब वह सीरीज में 3-1 से आगे हैं। सीरीज का आखिरी मैच नागपुर में 1 अक्टूबर को खेला जाएगा।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए। वॉर्नर और फिंच की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम इस स्कोर तक पहुंच पाई। डेविड वॉर्नर (124 रन) और एरॉन फिंच (94 रन) ने पहले विकेट के लिए 231 रनों की साझेदारी की। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए वॉर्नर और फिंच के साथ-साथ कप्तान स्मिथ को 3 रन पर पवेलियन भेजा। स्मिथ के बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 43 रन और ट्रेविस हेड ने 29 रनों की पारी खेली। उमेश यादव ने लिए 5 विकेट भारतीय गेंदबाजों में उमेश यादव ने 4 विकेट लिए। हालांकि इसके लिए उन्होंने 71 रन लुटाए। उमेश यादव के अलावा सिर्फ केधार जाधव को 1 विकेट मिला।
भारतीय बल्लेबाजी के दौरान रोहित और रहाणे ने पहले विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की. इस दौरान रहाणे ने इस सीरीज का अपना लगतार तीसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 53 रन की पारी खेली। रहाणे के आउट होने के बाद रोहित शर्मा और कोहली ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. इस दौरान रोहित शर्मा काफी खतरनाक दिख रहे थे, लेकिन कोहली की गलत कॉल की वजह से रोहित रन आउट हो गए। रोहित के आउट होने के बाद कोहली भी कुछ खास नही कर सके और सिर्फ 22 रन बना कर नाथन कुल्टर नाइल की गेंद पर आउट हो गए। कोहली के आउट होने के बाद हार्दिक और जाधव ने टीम को सम्भाला। दोनों ने मिलाकर 61 रन की साझेदारी की. इस दौरान हार्दिक तेज़ी से रन बनाने के चक्कर में आउट गए। हार्दिक ने 41 रन बनाए. उन्हें एडम ज़म्पा ने आउट किया।
इस बीच दर्शकों को सबसे अजीब जो लगा वो था महेंद्र सिंह धोनी का निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने आना. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग कोहली को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं. भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों का कहना है कि आखिर धोनी को ऐसे कठिन मैच में उपरी क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए क्यों नहीं भेजा जाता। फेंस का यह भी कहना है कि अगर कल के मैच में धोनी उपरी क्रम में बल्लेबाजी करने उतरते तो मैच का नतीजा भारत के पक्ष में होता।
वहीँ कुछ फेंस का यह भी कहना है कि बीते मैच में धोनी के बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए ये कहीं से नहीं लगा कि वो एक पूर्ण बल्लेबाज हैं। उन्हें गेंदबाजों से ठीक एक पायदान उपर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। ऐसे में कोहली ऐसा क्यों नहीं करते कि धोनी को 11वें नंबर पर बल्लेबाजी कराएं।
https://twitter.com/hashtag/INDvAUS?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/KXIPvCSK?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/IndvsAus?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/IndVsAus?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/INDvAUS?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/indvsaus?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/INDvsAUS?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो