scriptअब टीम इंडिया के ‘पांडे जी’ करेंगे कप्तानी, जानें किस सीरीज के लिए मिला मौका | Manish Pandey named as captain of india B team | Patrika News

अब टीम इंडिया के ‘पांडे जी’ करेंगे कप्तानी, जानें किस सीरीज के लिए मिला मौका

locationनई दिल्लीPublished: Jul 23, 2018 07:06:40 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चयन समिति ने आज एक साथ कई टीमों का ऐलान किया है। आगामी दिनों में होने वाले एक अहम सीरीज में मनीष पांडे को टीम का कप्तान बनाया गया है।

PANDYA

अब टीम इंडिया के ‘पांडे जी’ करेंगे कप्तानी, जानें किस सीरीज के लिए मिला है मौका

नई दिल्ली। दंबग फिल्म से मशहूर हुआ ‘पांडे जी’ टाइटल क्रिकेट में भी कई बार धमाल मचा चुका है। फिल्म में तो पांडे जी का किरदार सलमान खान निभा रहे थे। लेकिन भारतीय क्रिकेट में रियल के पांडे जी हैं। जो अपनी फुर्ती और करारे शॉट से कई बार सुर्खियों में जगह बना चुके है। आज एक बार फिर वो सुर्खियों में है। लेकिन वजह न तो उनकी फुर्ती है और नहीं उनके ताबड़तोड़ स्ट्रोक। जिस तरह फिल्म दंबग में चुलबुल पांडे अपने थाने के कप्तान थे उसी तरह से टीम इंडिया के पांडे जी अपने दल के कप्तान बनने वाले है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बात पर आज मुहर लगा दी है।

‘पांडे जी’ करेंगे कप्तानी –
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज दक्षिण अफ्रीका-ए और आस्ट्रेलिया-ए के साथ खेली जाने वाली चार देशों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। श्रेयष अय्यर को इंडिया-ए का कप्तान बनाया गया है जबकि सीरीज की चौथी टीम इंडिया-बी की कमान मनीष पांडे को सौंपी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अखिल भारतीय चयन समिति की यहां सोमवार को हुई बैठक में टीमों का चयन किया।

मयंक और सूर्यकुमार यादव पर होगी निगाहें-
अय्यर की टीम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में पदार्पण से सभी की नजरों में आने वाले युवा लेग स्पिनर मयंक मारकंड़े को टीम में जगह मिली है। वहीं अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य शिवम मावी भी इंडिया-ए में शामिल किए गए हैं। इस टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव हैं।

आईपीएल के सितारों का जमघट-
वहीं इंडिया-बी में प्रसिद्ध कृष्ण, शुभमन गिल को जगह मिली है। इन दोनों खिलाड़ियों ने इस साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। गिल अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे। इंडिया बी में मनीष के अलावा जयंत यादव के रूप में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का अनुभव रखने वाला खिलाड़ी है।

देखें टीम की पूरी लिस्ट –
इंडिया-ए : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रविकुमार समर्थ, सूर्यकुमार यादव, हनुमा विहारी, नितिश राणा, सिद्देश लाड, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मयंक मारकंडे, कृष्णप्पा गौतम, क्रूणाल पांड्या, दीपक चहर, मोहम्मद सिराज, शिवम मावी और खलील अहमद।

इंडिया-बी : मनीष पांडे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अभिमन्यू ईश्वरन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, रिकी भुई, विजय शंकर, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस गोपाल, जयंत यादव, डी.ए. जडेजा, सिद्धार्थ कौल, प्रसिद्ध कृष्ण, कुलवंत खेजरोलिया और नवदीप सैनी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो