क्रिकेट

MI vs DC IPL Final: ट्रेंट बोल्ट ने बनाया रिकॉर्ड, कभी DC की तरफ से खेला करते थे

Highlights

बोल्ट ने फाइनल मैच की पहली ही गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स का सबसे बड़ा विकेट लिया।
बोल्ट ने आईपीएल 2020 के पहले ओवर में आठ विकेट लिए हैं।

नई दिल्लीNov 10, 2020 / 11:51 pm

Mohit Saxena

ट्रेंट बोल्ट।

नई दिल्ली। आईपीएल 2019 के फाइनल (MI vs DC IPL Final) में ट्रेंट बोल्ट दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेले थे। मगर इस सीजन वे मुंबई इंडियंस से खेले रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स से उनका खेलना श्रेयस को काफी भारी पड़ा। फाइनल मैच में जब दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो उसके इस फैसले को ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने गलत साबित कर दिया। बोल्ट ने फाइनल मैच की पहली ही गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स के सबसे बड़े मैच विनर मार्कस स्टोयनिस को पैवेलियन वापस लौटा दिया।
दिल्ली के पास पहला खिताब जीतने लायक आग है : पोंटिंग

बोल्ट ने पहले ओवर में लिया विकेट

ट्रेंट बोल्ट ने पहली ही गेंद पर मार्कस स्टोयनिस को बाउंसर फेंकी। इसे बल्लेबाज पढ़ नहीं सकता और विकेट दे बैठा। गेंद स्टोयनिस के बल्ले का किनारा लेकर सीधे विकेटकीपर डिकॉक के दस्तानों में फंस गई। इस तरह बोल्ट ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। बोल्ट ने इस सीजन के चारों ही मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले ही ओवर में विकेट लिए हैं। गौरतलब है कि बोल्ट ने आईपीएल 2020 के पहले ओवर में आठ विकेट लिए हैं। ये आईपीएल में एक रिकॉर्ड है।

Home / Sports / Cricket News / MI vs DC IPL Final: ट्रेंट बोल्ट ने बनाया रिकॉर्ड, कभी DC की तरफ से खेला करते थे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.