Miami Open 2023 : जियोर्गी ने कानेपी को पछाड़कर साल के सबसे लंबे मैच की बराबरी की
नई दिल्लीPublished: Mar 22, 2023 12:36:41 pm
Miami Open 2023 : कैमिला जियोर्गी ने मियामी ओपन 2023 के पहले दौर में काइया कानेपी को 3 घंटे 32 मिनट में मात देकर डब्ल्यूटीए सीजन के सबसे लंबे मैच की बराबरी कर ली। अब दूसरे दौर में कैमिला जियोर्गी तीन बार की मियामी ओपन चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका से भिड़ेंगी।


जियोर्गी ने कानेपी को पछाड़कर साल के सबसे लंबे मैच की बराबरी की।
Miami Open 2023 : कैमिला जियोर्गी ने मियामी ओपन 2023 के पहले दौर में काइया कानेपी को 3 घंटे 32 मिनट में मात देकर डब्ल्यूटीए सीजन के सबसे लंबे मैच की बराबरी कर ली। पिछले महीने ऑस्टिन में एरिका एंड्रीवा ने इतने ही समय में हैरियट डार्ट को हराया था। हालांकि जियोर्गी के पास इस मैच को छोटा करने के मौके थे। उन्होंने तीसरे सेट में 5-0 की बढ़त बनाई और 5-3 और 5-4 दोनों में एक मैच प्वाइंट हासिल किया, लेकिन कानेपी ने तीसरे गेम में 5-5 से बराबरी करने के लिए लगातार पांच गेम जीतकर गेम में वापसी की। तीसरे सेट के टाईब्रेक में जियोर्गी ने फोरहैंड विनर दागकर पहला मिनी ब्रेक 4-2 से अपने नाम किया। जियोर्गी उसके बाद आगे बढ़ती गई और अपने चौथे मैच प्वाइंट पर एक और फोरहैंड दाग कर मैच अपने नाम कर लिया।