नई दिल्लीPublished: Jan 31, 2023 03:54:15 pm
Siddharth Rai
स्टार्क ने पुष्टि की है कि वह भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वह उंगली की चोट से जूझ रहे हैं। स्टार्क को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपने बाएं हाथ की उंगली पर चोट लग गई और बाद में श्रृंखला के आखिरी मैच में चूक गए।
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम (VCA) में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के मद्देनज़र यह सीरीज दोनों देशों के लिए बेहद अहम है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज से पहले एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोट के चलते इस मैच में नहीं खेल पाएंगे।