scriptटी-20 क्रिकेट में कोहली से भी खतरनाक है यह पाकिस्तानी खिलाड़ी! | Mohammad Rizwan: Pakistani Cricketer is just behind Virat Kohli in T20 | Patrika News

टी-20 क्रिकेट में कोहली से भी खतरनाक है यह पाकिस्तानी खिलाड़ी!

locationनई दिल्लीPublished: Jul 23, 2021 10:13:17 pm

Submitted by:

Braj mohan Jangid

Mohammad Rizwan: पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान क्यों T20 क्रिकेट में कोहली और गेल खतरनाक हैं, क्या आपको पता है।

Mohammad Rizwan (File Photo)

Mohammad Rizwan (File Photo)

नई दिल्ली। 20 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे T20 में मिली नजदीकी हार की वजह से 2-1 से T20 सीरीज हार जाने के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर आई है। पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ( Mohammad Rizwan ) अपने प्रदर्शन से हर किसी को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर रहे हैं। मोहम्मद रिजवान ने तीसरे T20 में नाबाद 76 रन की पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत ही पाकिस्तान टीम एक सम्मानजनक स्कोर बनाने में कामयाब हुई थी। लेकिन रिजवान की यह बल्लेबाजी पाकिस्तान टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी। जेसन रॉय की 36 गेंदों पर 64 रन की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड में मैच 2 गेंद शेष रहते जीत लिया और सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजी औसत में कोहली के बाद दूसरे बल्लेबाज

पाकिस्तान का यह सलामी बल्लेबाज T20 क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली के बाद दूसरे स्थान पर आता है। बता दें कि विराट कोहली की T20 में बल्लेबाजी औसत 52.65 है। मोहम्मद रिजवान की 48.52 है। रिजवान औरत के मामले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (46.80) से भी आगे है।
2021 में 100 से अधिक औसत

दिसंबर 2020 से न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार ओपनिंग की जिम्मेदारी मिलते ही मोहम्मद रिजवान ने अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन क्रिकेट की दुनिया को हिला कर रख दिया। तब से लेकर अब तक मोहम्मद रिजवान ने T20 क्रिकेट में कई यादगार पारियां खेलीं। साथ ही 2021 का यह साल उनके लिए शानदार रहा। बता दें कि मोहम्मद रिजवान इस साल खेले गए 13 टी20 मैचों में 100.85 की औसत से 706 रन बना चुके हैं।
31 पारियों में 1000 रन का आंकड़ा

मोहम्मद रिजवान ने T20 क्रिकेट में 31 पारियों में ही 1000 का आंकड़ा पार कर लिया था। मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के लिए खेले गए 39 मैचों में 48.52 की औसत से 1019 रन बनाए हैं जिनमें उनका सर्वोच्च स्कोर 104 रन शामिल है। साथ ही आठ हाफ सेंचुरी भी इस दौरान उन्होंने बनाई हैं।
बता दें कि इस वक्त बाबर और रिजवान की जोड़ी T20 क्रिकेट की सबसे खतरनाक जोड़ियों में से एक है।

टेस्ट क्रिकेट में भी 50 का औसत

पाकिस्तान के इस बल्लेबाज का औसत T20 में ही नहीं टेस्ट क्रिकेट में भी लाजवाब हैं। मोहम्मद रिजवान ने 2021 में खेले गए पांच टेस्ट मैचों में 50 के औसत से 303 रन बनाए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो