नई दिल्लीPublished: Mar 22, 2023 03:56:35 pm
Siddharth Rai
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बुधवार को जारी ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को गंवा दिया है। हेजलवुड तथा न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट के बाद फिसल कर 702 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए।
ICC Ranking: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वनडे और टेस्ट की ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इसमें नुकसान हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड के हाथों पिटाई का सामना करने के बाद सिराज को टॉप रैंक गवानी पड़ी है। उनका स्थान ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने लिया।