नई दिल्लीPublished: Nov 08, 2023 02:30:57 pm
Siddharth Rai
सिराज ने वर्ल्ड कप 2023 में खेले गए 8 मैचों में 31.70 की औसत के साथ 10 विकेट लिए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में 16 रन देते हुए 3 विकेट लिए थे। जिसका उन्हें फायदा मिला है और 709 रेटिंग अंक के साथ वे टॉप पर हैं।
ICC ODI Bowlers rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) ने गेंदबाजों की ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। इनमें एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल रहा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक बार फिर नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी से यह स्पॉट छीना है। इसके अलावा टॉप 10 रैंकिंग में भारत के चार गेंदबाज शामिल है। ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है।