इयोन मोर्गन ने रचा इतिहास
आयरलैंड (Ireland Cricket Team) के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में मोर्गन ने 84 गेंद पर 106 रन की पारी खेली। अपनी इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 15 चौके और चार छक्के लगाए। इस पारी में उन्होंने जैसे ही तीसरा सिक्स लगाया, बतौर कप्तान सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उनका बतौर कप्तान 212वां सिक्स था, जबकि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने कप्तान रहते हुए 211 छक्के लगाए हैं। पारी समाप्ति तक मोर्गन ने अपने छक्कों की संख्या 213 पहुंचा दी। इस मामले में समकालीन कप्तानों में से कोई भी खिलाड़ी उनके आसपास भी नहीं है।
सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 कप्तान
इयोन मोर्गन : 213
महेंद्र सिंह धोनी : 211
रिकी पोंटिंग : 171
ब्रैंडन मैक्कुलम : 170
एबी डिविलियर्स : 135
शतक के मामले में सिर्फ जो रूट से हैं पीछे
शतकों के मामले में माइकल ट्रेस्कोथिक को पीछे छोड़ने बाद अब इयोन मोर्गन की नजर टेस्ट कप्तान जो रूट (Joe Root) पर है। फिलहाल एकदिवसीय क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से रूट ने ही सबसे ज्यादा 16 शतक लगाए हैं। आइए नजर डालते हैं इंग्लैंड की ओर से एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों पर –
जो रूट : 16
इयोन मोर्गन : 13
माइकल ट्रेस्कोथिक : 12
केविन पीटरसन : 9
जॉनी बेयरस्टो : 9
जोस बटलर : 9
जेसन रॉय : 9