क्रिकेट

भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले मोर्केल को मिला आराम, जताई खुशी

भारत जनवरी से फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा।

Dec 29, 2017 / 02:16 pm

ashutosh tiwari

केप टाउन। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल ने गुरुवार को कहा कि वह भारत के खिलाफ जनवरी में होने वाली सीरीज से पहले मिले आराम से खुश हैं। भारत जनवरी से फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा। दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में जिम्बाब्वे को चार दिवसीय दिन-रात के टेस्ट मैच में महज दो दिन में ही पारी और 26 रनों से हरा दिया।
इस मैच के बाद मोर्कल ने कहा कि मेरे लिए, आने वाली सीरीज में (भारत के खिलाफ), दिन का आखिरी सत्र मायने रखने वाला होने जा रहा है जब गेंद मुलायम और परिस्थति मुश्किल होती है। केप टाउन में हवा होगी, हम इस बात को जानते हैं। इसलिए हमारे गेंदबाजी आक्रमण के लिए तैयारी करने का बेहतरीन मौका इस मैच में (जिम्बाब्वे के खिलाफ) फॉलोऑन देना और 10 विकेट लेना था।”
मोर्केल ने कहा कि उनके साथी डेल स्टेन नेट्स में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डेल नेट्स में बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। वह बेहद मजबूत हैं और फिट भी। मैं कह सकता हूं कि वह इस विकेट पर काफी सफल होंगे। उनके लिए तरोताजा होने के लिए यह आखिरी सप्ताह है। मेरे लिए विकेट लेना अच्छा है ताकि जब चयन की बात आए तो वो मेरे बारे में सोचें।”

Hindi News / Sports / Cricket News / भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले मोर्केल को मिला आराम, जताई खुशी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.