विराट कोहली ने विश्व कप 2023 सेमीफाइनल मैच में बनाया नया रिकॉर्ड ,50+स्कोर का नया रिकॉर्ड जो दे रहा है रिकी पॉन्टिंग को टक्कर ।
क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक 50-प्लस स्कोर का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने सभी प्रारूपों में 664 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में 264 अर्धशतक बनाए हैं।
रिकी पोंटिंग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 217 50+ स्कोर रिकॉर्ड के साथ दूसरे नंबर पर आते हैं।
विराट कोहली ने विश्व कप 2023 के सेमी फाइनल में बनाया 217 50+स्कोर का नया रिकॉर्ड।
श्री लंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगक्करा का 216 50+स्कोर का रिकॉर्ड है।
साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस क्रिकेटर का 211 50+स्कोर का रिकॉर्ड है।
Janardan Pandey
जनार्दन पांडेय मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट हैं। डिजिटल जर्नलिज्म में स्पेशलाइजेशन। एक दशक से डिजिटल कंटेंट बिजनेस पर काम। हाईपरलोकल कंटेंट, सिनेमा और क्रिकेट से अधिक लगाव। पत्रिका समूह में यूपी डिजिटल हेड पद पर कार्यरत।