VIP पास न मिलने से नाराज MP के मंत्री ने स्टेडियम के रास्ते पर लगवाया ताला, भड़की प्रीति जिंटा
आईपीएल 2018 के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने दूसरे होम ग्राउंड के लिए इंदौर का चयन किया था। लेकिन इस बार का अनुभव अच्छा नहीं रहा।

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने दूसरे होम ग्राउंड के रूप में इंदौर का चयन किया था। टीम के प्रंबधन को उम्मीद थी कि इंदौरवासियों के साथ-साथ मध्यप्रदेश सरकार और पुलिस व्यवस्था उनकी हर सभंव मदद करेगी। लेकिन पिछले कई दिनों से एमपी सरकार और प्रशासन और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच रिश्ते तल्ख है। दोनों के बीच मनमुटाव से शुरू हुई ये लड़ाई अब आर-पार के मोड में आ चुकी है। टीम की सहमालकिन ने प्रीति जिंटा ने हाल ही में प्रेस कांफ्रेस करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की थी। अब इस पूरे विवाद में मध्यप्रदेश सरकार के एक कद्दावर मंत्री आ चुके हैं। जिससे मामला और बड़ा हो गया है।
क्या है पूरा मामला-
14 मई को पंजाब और कोलकाता के बीच मुकाबला इंदौर में खेला गया था। इस मैच को देखने के लिए मध्यप्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह अपने पूरे परिवार के साथ आए थें। लेकिन शाह को मैच देखने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की फ्रेंचाइजी ने गैलरी के पास दिए। जिसे देखकर मंत्री विजय शाह भड़क उठे। शाह को मंत्री होने के नाते के यह उम्मीद थी कि उन्हें वीआईपी पास दिया जाएगा। लेकिन फेंचाइजी के इस कदम से उन्हें चोट पहुंची। जिसके बाद उन्होंने विभागीय कारवाई कराते हुए बड़ा और कड़ा कदम उठा लिया।

स्टेडियम के रास्ते पर डाला ताला-
इसके अगले ही दिन मंत्री विजय शाह ने स्टेडियम से सटे हुए दो गेटों पर ताला लगवा दिया। ये दोनों ही गेट सरकारी विवेकानंद स्कूल से होकर गुजरते हैं। इसके साथ ही सुलभ शौचालय के पास वाले गेट पर भी ताला लगवा दिया। आपको बता दें कि ये तीनों रास्ते उसी स्कूली शिक्षा विभाग की जमीन से होकर गुजरते हैं। साथ ही शिक्षा विभाग की जमीन पर बने पार्किंग को भी बंद करा दिया गया।
क्या कहना है फ्रेंचाइजी का-
इंदौर में हो रही दिक्कतों पर किंग्स इलेवन पंजाब के सीईओ सतीश मेनन का कहना है कि इस बार का अनुभव बेहद खराब रहा। हालांकि मेनन ने इंदौर के दर्शक और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को सही बताया। वहीं दूसरी ओर सरकारी महकमे के लोग इस बात से परेशान है कि फ्रेंचाइजी ने इंदौर में टिकटों की कीमत मोहाली की तुलना में बढ़ा कर रखी है। आपको बता दें कि मोहाली में टिकट की कीमत 500 रुपये है। जबकि इंदौर में यही कीमत 900 रुपये है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Cricket News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi