क्रिकेट

विश्‍व कप की तैयारी के लिए धोनी वनडे को नहीं, आइपीएल को मानते हैं सर्वश्रेष्‍ठ प्‍लेटफॉर्म

महेंद्र सिंह धोनी ने खुद की आलोचना करने वालों पर निशाना भी साधते हुए कहा कि व्‍यक्तिगत पसंद के आधार पर आलोचना नहीं करनी चाहिए।

नई दिल्लीDec 29, 2018 / 06:09 pm

Mazkoor

विश्‍व कप की तैयारी के लिए धोनी वनडे को नहीं, आइपीएल को मानते हैं सर्वश्रेष्‍ठ प्‍लेटफॉर्म

चेन्नई : महेंद्र सिंह धोनी के घरेलू मैच न खेलने पर उनकी काफी आलोचना हो रही है। इस संदर्भ में गावस्‍कर समेत कई क्रिकेट विशेषज्ञ सवाल उठा चुके हैं कि अगर उन्‍हें विश्‍व कप खेलना है तो उन्‍हें घरेलू मैचों में खेलना चाहिए। इसके बावजूद वह एक भी घरेलू मैचों में नहीं खेले। दूसरी तरफ आस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड दौरे पर उनका चयन किया गया है। खुद की आलोचना करने वालों पर उन्‍होंने निशाना भी साधा और कहा कि व्‍यक्तिगत पसंद के आधार पर आलोचना नहीं करनी चाहिए। इसके बाद अब उन्‍होंने कहा है कि विश्‍व कप की तैयारी के लिए आइपीएल सबसे बड़ा प्‍लेफॉर्म है, जबकि विराट कोहली इसके उलट यह चाहते हैं कि विश्‍व कप के मद्देनजर भारतीय तेज गेंदबाजों को चोट से बचाने के लिए उन्हें आइपीएल से आराम दे देना चाहिए।

चार ओवर फेंकने से गेंदबाज थकेंगे नहीं
चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान धोनी ने विराट कोहली के आइपीएल में गेंदबाजों को न खेलाने की मंशा पर बिना नाम लिए अपने बयान से सवाल उठा दिया। उन्‍होंने कहा कि अपने गेंदबाजों को इंजरी से दूर रखना सबसे अहम है। साथ में यह भी कहा कि लेकिन चार ओवर करने से गेंदबाज थकेंगे नहीं। ये चार ओवर उन्हें उनके सर्वश्रेष्ठ स्तर पर बनाए रखेंगे। आइपीएल के दौरान आप यॉर्कर कर रहे होंगे। वैरिएशन के साथ गेंदबाजी कर रहे होंगे और दबाव में खेल रहे होंगे। उन्‍हें लगता है कि गेंदबाज पूरा आइपीएल खेल सकते हैं। इसके बदले टीम मैनेजमेंट को यह ख्‍याल रखना है वो ये कि वो क्या खा रहे, समय पर सो और उठ रहे हैं। जहां तक काबिलियत की बात है तो उनका मानना है कि वे सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में रहें।

आइपीएल के दौरान मिलता है काफी समय
धोनी ने अपनी राय के पक्ष में तर्क देते हुए कहा कि उन्‍हें हमेशा लगता है कि आइपीएल शेप में आने का सबसे सही समय है, क्योंकि इस दौरान आपके पास काफी समय होता है। पिछले आइपीएल की बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि वह अपनी बात करें तो उन्‍हें हर तीसरे दिन सिर्फ साढ़े तीन घंटे खेल रहे थे। इस कारण उन्‍हें जिम में समय बिताने का काफी मौका मिला।

मध्‍यक्रम को बल्‍लेबाजी का मौका मिलने की वकालत की
महेंद्र सिंह धोनी ने यह भी कहा कि 2015 से लेकर अब तक खेले गए वनडे मैचों में भारतीय टीम की शीर्ष बल्लेबाजी क्रम काफी शानदार रही, इस वजह से मध्यक्रम को ज्यादा मौके नहीं मिल पाए। उन्‍हें लय में लाने के लिए यह जरूरी है कि मध्य क्रम को भी बल्लेबाजी का मौका मिले।

Home / Sports / Cricket News / विश्‍व कप की तैयारी के लिए धोनी वनडे को नहीं, आइपीएल को मानते हैं सर्वश्रेष्‍ठ प्‍लेटफॉर्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.