क्रिकेट

मुख्‍य चयनकर्ता ने बताया, मयंक के साथ यह बल्‍लेबाज करेगा ओपन

मयंक के साथ दूसरा ओपनर कौन होगा। इस बात पर भारतीय टीम के मुख्‍य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने करीब-करीब मोहर लगा दी है।

Dec 25, 2018 / 07:24 pm

Mazkoor

मुख्‍य चयनकर्ता ने लगाया मोहर मयंक के साथ यह बल्‍लेबाज करेगा ओपन

मेलबर्न : तीसरे टेस्‍ट के लिए केएल लोकेश और मुरली विजय दोनों सलामी बल्‍लेबाज टीम से बाहर कर दिए गए हैं और उनकी जगह सिर्फ एक सलामी बल्‍लेबाज मयंक अग्रवाल को टीम इंडिया के एकादश में जगह मिली है। इसलिए इस बात के कयास लग रहे हैं कि मयंक के साथ दूसरा ओपनर कौन होगा। इस बात पर करीब-करीब भारतीय टीम के मुख्‍य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने मोहर लगा दी है। उन्‍होंने कहा है कि मयंक के साथ हनुमा विहारी तीसरे टेस्ट में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। इसके साथ ही उन्‍होंने यह आश्वासन भी दिया कि यह नई जिम्मेदारी तात्‍कालिक है और अगर वह इसमें विफल रहते हैं, तो उन्हें मध्यक्रम में भी पूरा मौका दिया जाएगा।

प्रसाद ने कहा कि हनुमा के पास अच्‍छी तकनीक है
जब प्रसाद से यह पूछा गया कि क्या हनुमा घरेलू मैचों में भी ओपन नहीं करते और अभी तक मात्र 2 टेस्‍ट मैच ही खेले हैं, ऐसे में आस्‍ट्रेलिया की खतरनाक तेज गेंदबाजी जिसमें स्‍टार्क, कमिंस, हेजलवुड जैसे दिग्‍गज शामिल हैं, के सामने उनसे अगले दो टेस्ट में सलामी बल्लेबाजी करवाना क्‍या सही होगा। अगर वह विफल हुए तो उनका करियर भी शुरू होने से पहले ही खत्‍म हो सकता है। इस पर प्रसाद ने कहा कि उनके पास नई कूकाबुरा गेंद का सामना करने के लिए अच्‍छी तकनीक है। लेकिन वह इस नई भूमिका में सफल नहीं होते उन्‍हें मध्यक्रम में पूरा दिया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि वह अच्छा है, तकनीकी रूप से दक्ष है। मैं आश्‍वस्‍त हूं कि वह इस नई भूमिका में सफल होगा। इसके अलावा ऐसे कई मौके रहे हैं, जब टीम की जरूरत के मुताबिक चेतेश्वर पुजारा ने भी पारी की शुरुआत की है। वैसे बता दूं कि यह लंबे समय का समाधान नहीं है।

प्रसाद ने भी 1999 में किया था ओपन
विहारी की तरह प्रसाद भी आंध्र प्रदेश से घरेलू मैच खेलते थे। उन्‍हें भी 1999 के आस्‍ट्रेलियाई दौरे पर ऐसी जिम्मेदारी मिली थी। इसमें वह तेज गेंदबाज ब्रेट ली का सामना नहीं कर पाए थे। उन्‍होंने कहा कि विहारी को यह मौका एक अवसर के रूप में लेना चाहिए। 1999 के ऑस्ट्रेलिया दौर में उनके पास भी ऐसा मौका हाथ आया था, जिस पर वह खरे नहीं उतर पाए थे। उन्‍होंने यह भी कहा कि ऐसा करने में रोहित की तुलना में विहारी की तकनीक ज्‍यादा बेहतर है। हम उसकी तकनीक को लेकर आश्वस्त हैं और भरोसा है कि वह लंबे समय तक भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहेगा।

Home / Sports / Cricket News / मुख्‍य चयनकर्ता ने बताया, मयंक के साथ यह बल्‍लेबाज करेगा ओपन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.