नई दिल्लीPublished: Mar 17, 2023 11:53:21 am
Siddharth Rai
UPW vs MI: मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। वहीं यूपी की टीम को अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा। मुंबई अबतक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है और 10 अंक के साथ टॉप पर बना हुआ है। वहीं यूपी की टीम को 2 जीत और तीन हार मिली है।
Womens Premier League 2023 UPW vs MI : विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का 15वां मुक़ाबला मुंबई इंडियंस (MI) और यूपी वॉरियर्स (UPW) के बीच खेला जाएगा। नवी मुंबई केडीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में यूपी की टीम मुंबई का विजयी रथ रोकने उतरेगी। मुंबई अबतक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है और 10 अंक के साथ टॉप पर बना हुआ है। वहीं यूपी की टीम को 2 जीत और तीन हार मिली है। चार अंक के साथ वह तीसरे स्थान पर बनी हुई है।