नई दिल्लीPublished: Sep 13, 2023 06:18:46 pm
Siddharth Rai
बांग्लादेश को एशिया कप 2023 के सुपर-फोर चरण में भारत से भिड़ने से पहले एक बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मुश्फिकुर अपने बच्चे के जन्म की वजह से भारत के विरुद्ध मैच मिस करेंगे।
Mushfiqur Rahim rules out of Asia cup 2023: एशिया कप 2023 के राउंड ऑफ 4 का आखिरी मुक़ाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। यह मुक़ाबला महज एक औपचारिकता है, क्योंकि भारत पहले ही फ़ाइनल में जगह बना चुका है। वहीं बांग्लादेश इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। एशिया कप 2023 में बांग्लादेश का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है और अबतक खेले गए चार मुकाबलों में टीम को सिर्फ एक में जीत मिली है।