scriptमोदी, एयर शो, अमरीकी सिंगर दुआ लिपा तो आएंगे, क्या धोनी भी वर्ल्ड कप फाइनल में मचाएंगे धूम? |Narendra Modi air show Dua Lipa MS Dhoni world cup final 2023 | Patrika News
क्रिकेट

मोदी, एयर शो, अमरीकी सिंगर दुआ लिपा तो आएंगे, क्या धोनी भी वर्ल्ड कप फाइनल में मचाएंगे धूम?

6 Photos
2 weeks ago
1/6

भारत और ऑस्ट्रेलिया का विश्व कप फाइनल मैच देखने दर्शक नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में रविवर 19 नवंबर को पहुँचेंगे।

2/6

फाइनल मैच के खत्म होने के जश्न में अमेरिका की मशहूर गायिका दुआ लिपा अपने नए गाने की प्रस्तुति देंगी भारत आएंगी।

3/6

विश्व कप के फाइनल मैच को यादगार बनाने के लिए स्टेडियम के ऊपर एयर शो भी देखने को मिलेगा।

4/6

अलग-अलग बॉलीवुड स्टार्स से लेकर कई बड़ी हस्तियां भी वर्ल्ड कप फाइनल का मैच देखने आएंगी।

5/6

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी भारत को सपोर्ट करते हुए स्टेडियम में नजर आएंगे।

6/6

भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और कपिल देव भी इस महान जश्न में शामिल हो सकते हैं।

newsletter

Janardan Pandey

जनार्दन पांडेय मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट हैं। डिजिटल जर्नलिज्म में स्पेशलाइजेशन। एक दशक से डिजिटल कंटेंट बिजनेस पर काम। हाईपरलोकल कंटेंट, सिनेमा और क्रिकेट से अधिक लगाव। पत्रिका समूह में यूपी‌ डिजिटल हेड पद पर कार्यरत।
अगली गैलरी
फाइनल मैच ख़त्म होने से पहले ही इंडिया ने तोड़ दिया ये बड़ा रिकॉर्ड
next
loader
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.