'लोग कहते हैं स्मृति मंधाना बहुत सुंदर है, लेकिन मैं इस बात को नहीं मानती'
Published: Jan 05, 2022 07:14:10 pm
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को उनके फैंस द्वारा नेशनल क्रश कहा जाता है। जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) स्मृति की खास दोस्तों में से एक हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुद से जुड़ी कई जानकारी शेयर करते हुए जमकर मस्ती की है।


Smriti Mandhana
Smriti Mandhana national crush: टीम इंडिया की विस्फोटक बैटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। स्मृति मंधाना की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ही 5.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। स्मृति मंधाना को उनके फैंस द्वारा नेशनल क्रश भी कहा जाता है। भारतीय महिला टीम में स्मृति मंधाना के खास दोस्तों में जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) शामिल हैं। दोनों ही खिलाड़ियों को अक्सर इंस्टाग्राम पर एकसाथ रील पोस्ट करते हुए देखा जाता है। हालांकि, फॉलोअर्स के मामले में जेमिमा रोड्रिग्स अपनी दोस्त स्मृति मंधाना से काफी पीछे हैं। शायद इसी बात का उन्हें थोड़ा मलाल भी है।