scriptनेहरा के वो पांच स्पैल, जिसने पलट दी थी बाजी | Patrika News
क्रिकेट

नेहरा के वो पांच स्पैल, जिसने पलट दी थी बाजी

6 Photos
7 years ago
1/6
नेहरा का करियार ग्राफ: 38 साल के नेहरा ने 120 एकदिवसीय मैचों से 157 विकेट लिया है। जबकि 17 टेस्ट में 44 विकेट और 26 टी-20 मैचों से 34 विकेट हासिल किया है।
2/6
इंग्लैंड के खिलाफ 2017: इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में नेहरा ने शानदार गेंदबाजी का मुआयना पेश किया था। मैच में इंग्लैंड 145 के स्कोर का पीछा कर रहा था। नेहरा ने शुरूआत में ही इंग्लैंड के दोनों ओपनरों को पवेलियन भेज दिया। दूसरे स्पैलम में खतरनाक बेन स्टोक्स को आउट कर मुकाबला भारत के तरफ कर दिया। भारत मैच को जीत कर सीरीज 1-1 से बराबरी कर सकी थी।
3/6
श्रीलंका के खिलाफ 2005: मैच में श्री लंका ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। बल्लेबाजों के लिए माकूल इस पिच पर गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे थे। इसके बावजूद नेहरा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट हासिल किया। नेहरा अकेले ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने वन डे में दो बार 6 विकेट लिए हैं।
4/6
पाकिस्तान के खिलाफ 2011: नेहरा जहीर खान के साथ भारत के मेन बॉलर बन चुके थे। पाकिस्तान 260 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा था। मुकाबले में नेहरा को शुरू में विकेट नहीं मिला। लेकिन नेहरा की बेहतरीन गेंदबाजी ने रन गति पर वह अंकुश लगाए रखा। नेहरा ने इस मैच में 10 ओवरों में 33 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किया था।
5/6
जिम्बाब्वे के खिलाफ 2001: ये वो दौर था, जब भारतीय टीम पिछले 15 साल से विदेशी जमीन पर कोई सीरीज नहीं जीत पाई थी। नेहरा का यह पहला विदेशी दौरा था। मैच में नेहरा ने पांच विकेट हासिल कर विपक्षी टीम की कमर तोड़ कर रख दिया था। नेहरा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत यह मैच जीत गया।
6/6
इंग्लैंड के खिलाफ 2003: मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए थे। अपने घरेलु मैदान पर खेल रही इंग्लैंड के लिए यह कोई बड़ा स्कोर नहीं था। लेकिन मैच में नेहरा की शानदार गेंदबाजी ने पासा पलट कर रख दिया था। नेहरा ने इस मैच में 63 रन खर्च करते हुए 6 विकेट हासिल किया था।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.