script

नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान पारस खड़का ने छोड़ी कप्तानी

locationनई दिल्लीPublished: Oct 15, 2019 08:49:58 pm

अपने टीम के सबसे दिग्गज बल्लेबाज माना जाता है यह खिलाड़ी। उनके नाम बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड है।

Paras Khadka

काठमांडू : इधर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने जिम्बाब्वे के साथ-साथ नेपाल की सदस्यता बहाल की, उधर नेपाल क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर भी आ गई। टीम के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान पारस खड़का कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें अपनी टीम का सबसे अच्छा बल्लेबाज माना जाता है। उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं।

हर साल टी-20 विश्व कप कराने का आईसीसी ने दिया प्रस्ताव, तीन साल पर होगा वनडे वर्ल्ड कप

आईसीसी ने 2016 में खत्म की थी सदस्यता

बता दें कि आईसीसी ने नियमों का उल्लंघन करने के मामले में नेपाल क्रिकेट बोर्ड की सदस्यता 2016 में खत्म कर दी थी। सोमवार को आईसीसी ने दोबारा नेपाल की सदस्यता बहाल कर दी है। बताया जाता है कि पारस ने इसी घटनाक्रम से निराश होकर अपने पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने इस्तीफा देते हुए कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि नेपाल में क्रिकेट को संचालित करने के लिए चयनित समिति इस खेल के विकास के लिए काम करेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो