Published: Nov 06, 2022 10:34:31 am
Siddharth Rai
NED vs SA: एडिलेड में खेले गए रोमांचक मुकाबले में कमजोर नीदरलैंड्स टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रनों से करारी शिकस्त दी। इस हार के साथ दक्षिण अफ्रीका का टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सफर समाप्त हो गया है। वहीं भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
Netherlands vs South Africa: टी20 विश्व कप का 40वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच खेला गया। इस हाईवोल्टेज मुक़ाबले में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है। इस हार के साथ दक्षिण अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई है। इसी नतीजे के साथ ही भारतीय टीम न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बाद सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है।