script

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जीरो टोलरेंस की नीतिः खट्टर

Published: Nov 21, 2015 09:59:00 pm

Submitted by:

Ambuj Shukla

हरियाणा सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जीरो टोलरेंस की नीति अपना रही है
तथा किसी भी क्षेत्र एवं विभाग में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाशत
नहीं किया जाएगा।

हरियाणा सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जीरो टोलरेंस की नीति अपना रही है तथा किसी भी क्षेत्र एवं विभाग में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाशत नहीं किया जाएगा।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज भिवानी-हिसार रोड़ पर 25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही।

उन्होंने इसी स्थान पर रेलवे स्टेशन के समीप आठ करोड़ 63 लाख रुपए की लागत से बनाए गए श्रेत्रीय पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान और सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन किया।

विधायकों और मंत्रियों द्वारा सरकारी कार्यालयों में की जा रही औचक छापेमारी को लेकर मीडिया कर्मियों के सवालों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पारदर्शी शासन देने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो