क्रिकेट

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, विलियमसन की वापसी

– केन विलियमसन ( Kane Williamson ) चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेल पाए थे
– भारत और न्यूजीलैंड ( India vs New Zealand ) के बीच पहला टी20 24 जनवरी को खेला जाएगा

नई दिल्लीJan 17, 2020 / 08:52 am

Kapil Tiwari

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम ( Indian Team ) को न्यूजीलैंड ( New zealand ) का दौरा करना है, जहां सबसे पहले पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान किया गया है। बता दें कि टीम इंडिया ( Team India ) का ऐलान पहले ही हो चुका है। भारत के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए केन विलियमसन ( Kane Williamson ) की टी20 टीम में वापसी हुई है। उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है।

इस खिलाड़ी की 2 साल बाद वापसी

इसके अलावा न्यूजीलैंड की 14 सदस्यीय टीम में दो साल से बाहर चल रहे हमिश बेननेट की भी वापसी हुई है। बेननेट ने साल 2017 में आखिरी बार न्यूजीलैंड की तरफ से टी20 मैच खेला था। वहीं केन विलियमसन चोट के बाद मैदान पर वापसी करेंगे। वो इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल खेली गई टी20 सीरीज में चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाए थे।

भारत के खिलाफ चुनी गई इस टीम में पहले तीन मैचों के लिए कॉलिन डि ग्रांडहोम को टीम में शामिल किया गया है, जबकि आखिरी के दो मैचों के लिए टॉम ब्रूस को टीम में जगह दी गई है।

दौरे का कार्यक्रम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का की शुरुआत 24 जनवरी से हो रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 जनवरी को होगा, तीसरा मैच 29 जनवरी को हेमिल्टन में खेला जाना है। चौथा मुकाबला 31 जनवरी को वेलिंग्टन में जबकि आखिरी मैच 2 फरवरी को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा।

Home / Sports / Cricket News / भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, विलियमसन की वापसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.