शतकीय पारी के बाबजूद टीम जीत न सकी -
T20 ब्लास्ट 2022 (T20 Blast 2022) साउथ ग्रुप में ससेक्स और हेंपशायर (Sussex vs Hampshire) के बीच Southampton मैदान पर एक 4 जून को मैच खेला गया। इस मैच में ससेक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए हेंपशायर ने कप्तान जेम्स विंस 65 और मैकडरमोट के 60 रनों की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाने में सफल रही।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ससेक्स ने टिम साइफर्ट (Tim seifert) के नाबाद शतक के बावजूद, इस मैच को जीतने में असफल रही, टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन ही बना पाए। लेकिन टिम साइफर्ट ने 56 गेंदों में 100 रनों की तूफानी पारी खेली, उन्होंने 9 चौके और 5 छ'क्के लगाए।
Tim seifert का करियर कुछ ऐसा रहा है -Runs: 1️⃣0️⃣0️⃣*
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 4, 2022
Fours: 9️⃣
Sixes: 5️⃣
That is a fantastic innings from Tim Seifert 👏#Blast22 | @SussexCCC pic.twitter.com/FxRlzGYlbf
टिम साइफर्ट (Tim seifert) के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 3 वनडे और 40 T20 मैच खेले हैं। वनडे में उन्होंने 33 तो टी-20 मुकाबलों में 753 रन बनाए हैं। वहीं आईपीएल की बात करें तो उन्होंने कुल 3 मैच खेलते हुए 26 रन बनाए हैं। वही टिम को मेगा ऑक्शन 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन न्यूजीलैंड के इस होनहार बल्लेबाज को इस सीजन दो ही मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें वह 24 रन ही बना सके।
वहीं आईपीएल के पिछले 2 सालों की बात करें तो वह केकेआर (KKR) के साथ रहे थे जहां उन्हें मात्र एक ही मुकाबला खेलने का मौका मिला था। लेकिन अब उन्होंने T20 ब्लास्ट में शानदार प्रदर्शन कर बता दिया है कि उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है
ये भी पढ़ें - 4 क्रिकेटर जो सचिन तेंदुलकर के 200 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं