scriptNIDAHAS TROPHY : सीधी जीत दर्ज कर अगर-मगर के फेर से बचना चाहेगा भारत | nidahas trophy 2018 india vs bangladesh t20 at colombo match | Patrika News

NIDAHAS TROPHY : सीधी जीत दर्ज कर अगर-मगर के फेर से बचना चाहेगा भारत

locationनई दिल्लीPublished: Mar 13, 2018 05:34:22 pm

Submitted by:

Mazkoor

फिलहाल भारतीय टीम तीन में से दो मैच जीत कर प्‍वाइंट टेबल पर सबसे ऊपर है। लेकिन वह इत्‍मीनान की स्थिति में नहीं है।

colombo
कोलंबो : निधास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी 20 सीरीज के लीग मैच में बुधवार 14 मार्च को रोहित शर्मा की कप्‍तानी में भारतीय क्रिकेट टीम महमूदुल्‍ला की बांग्‍लादेश से भिड़ेगी। इस मैच में भारत बांग्‍लादेश पर सीधी जीत दर्ज कर फाइनल में जाने के लिए किसी भी अगर मगर के फेर से बचना चाहेगी।
प्‍वाइंट टेबल में है सबसे ऊपर
फिलहाल भारतीय टीम अपने तीन मैच में से दो जीतकर प्‍वाइंट टेबल पर सबसे ऊपर चल रही है। लेकिन वह इतने इत्‍मीनान की स्थिति में नहीं है कि वह राहत की सांस ले सके। अगर उसे बिना किसी संशय के फाइनल का सफर तय करना है तो उसे हर हाल में बांग्‍लादेश पर जीत हासिल करनी होगी। हालांकि भारत को बांग्‍लादेश के मुकाबले मजबूत माना जा रहा है, लेकिन बांग्‍लादेश कई बार अतीत में भारत व अन्‍य टीमों के लिए मुश्किलें खड़ी कर चुका है, इसलिए उसे हल्‍के में लेना भारी पड़ सकता है। इसके अलावा अपना पहला ही मैच भारत श्रीलंका से हार गई थी, इसलिए वह इस मैच में ज्‍यादा प्रयोग करने से बचना चाहेगी। दूसरी तरफ श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 215 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर जीत हासिल कर चुकी है। इस वजह से उसके हौसले बुलंद है। दूसरी तरफ पूरी सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा है, खासकर जयदेव उनादकट काफी महंगे साबित हुए हैं। हां, शार्दूल ठाकुर ने अच्‍छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्‍हें लगातार लाइन लेंथ पर गेंद डालना अभी सीखना बाकी है। इसके अलावा कप्‍तान रोहित शर्मा का फॉर्म भी भारत के लिए चिंता का सबब बना हुआ है।
बांग्‍लादेश भी फाइनल के लिए लगाएगी दम
श्रीलंका पर मिली ऐतिहासिक जीत के बाद बांग्लादेश के हौसले बुलंद हैं। अब वह भारत को हराकर फाइनल में जाने का अपना दावा पुख्‍ता करना चाहेगा। हालांकि इस मैच में हार से भी भारत की उम्‍मीदें खत्‍म नहीं होंगी। लेकिन इसके लिए फिर उसे बांग्‍लादेश और श्रीलंका के बीच होने वाले आखिरी लीग मैच के निर्णय का इंतजार करना होगा और ऐसे में नेट रन रेट की भूमिका अहम हो जाएगी। पिछले दो मैचों में लगातार दो जीत के बाद भारत का रन रेट भी +0 . 21 है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत : रोहित शर्मा ( कप्तान ), शिखर धवन , केएल राहुल, सुरेश रैना , मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, विजय शंकर, शार्दूल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा।
बांग्लादेश : महमूदुल्लाह ( कप्तान ), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरूल कायेस, मुशफिकुर रहीम, शब्बीर रहमान, नूरुल हसन, मेहदी हसन, लिटन दास, मुस्तफिजुर रहमान, रुबेल हुसैन, तस्‍कीन अहमद, अबू हैदर, अबू जायेद, आरिफुल हक और नजमुल इस्लाम।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो