पठान ने अपनी टीम में न पंत को और ना ही युवा विस्फोटक बल्लेबाज संजु सैमसन को चुना है। इतना ही नहीं पठान ने दायें हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी अपनी टीम में जगह नहीं दी है। पठान ने उनकी जगह अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और युवा बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव को चुना है।
वहीं गेंदबाजों की बात की जाये तो तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी की जगह उन्होंने हर्षल पटेल को मौका दिया है। इसके अलावा पठान ने अपनी टीम में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को चुना है। स्पिन गेंदबाज के तौर पर उन्होंने युजवेंद्र चहल को चुना है।
वहीं ऑलराउंडरों की बात की जाये तो पठान ने हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा को अपनी टीम में चुना है। ऋषभ पंत को बाहर करने के पीछे पठान की बड़ी वजह दक्षिण अफ्रीका की सीरीज है। इसमें पंत ने खराब प्रदर्शन किया था। लेकिन टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पहले ही साफ कर दिया ही कि ऋषभ पंत आगे भी टीम की प्लानिंग का हिस्सा रहेंगे और सिर्फ एक खराब सीरीज़ से कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा।