अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और आर अश्विन के रूप में भारत में कई दिग्गज स्पिनर हुए हैं लेकिन इन सबको छोड़ते हुए डेविड मलान ने 24 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर मुरली कार्तिक को अपनी फेवरेट ऑलटाइम इलेवन में जगह दी है। मुरली कार्तिक इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए कुछ खास नहीं कर पाए थे लेकिन, घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्छा था।
इसके अलावा डेविड मलान ने अन्य किसी भारतीय या फिर पाकिस्तानी खिलाड़ी की अपनी टीम में जगह नहीं दी है।इंग्लैंड के महान बल्लेबाज एंड्रयू स्ट्रॉस को डेविड मलान ने अपनी टीम का कप्तान बनाया है। वहीं एडम गिलक्रिस्ट को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज उन्होंने अपनी टीम में शामिल किया है।

डेविड मलान की ऑल टाइम इलेवन: एंड्रयू स्ट्रॉस (इंग्लैंड), एलिस्टर कुक (इंग्लैंड), जो रूट (इंग्लैंड), एडम वोजेस (ऑस्ट्रेलिया), ब्रेंडम मैक्कलम (न्यूजीलैंड), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया), स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड), मुरली कार्तिक (भारत), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड), स्टीवन फिन (इंग्लैंड)।
यह भी पढ़ें
जेसन रॉय ने चुनी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ ऑलटाइम XI

डेविड मलान की ऑल टाइम इलेवन: एंड्रयू स्ट्रॉस (इंग्लैंड), एलिस्टर कुक (इंग्लैंड), जो रूट (इंग्लैंड), एडम वोजेस (ऑस्ट्रेलिया), ब्रेंडम मैक्कलम (न्यूजीलैंड), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया), स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड), मुरली कार्तिक (भारत), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड), स्टीवन फिन (इंग्लैंड)।
यह भी पढ़ें