scriptचोटिल पैटिंसन की जगह जैकसन बर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल | NZ vs Aus: Jackson Bird recalled in place of injured James Pattinson | Patrika News

चोटिल पैटिंसन की जगह जैकसन बर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल

Published: Feb 12, 2016 09:24:00 am

ऑस्ट्रेलियाई टीम घायल जेम्स पैटिंसन की जगह पर तेज गेंदबाज जैकसन बर्ड को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट के लिए टीम में शामिल किया है

Jackson Bird

Jackson Bird

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम घायल जेम्स पैटिंसन की जगह पर तेज गेंदबाज जैकसन बर्ड को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट के लिए टीम में शामिल किया है। बर्ड ने आखिरी टेस्ट 2013 की एशेज सीरीज में खेला था। वहीं न्यूजीलैंड ने रोस टेलर के बाजू में खिंचाव के चलते हेनरी निकोल को टीम में जगह दी है। मार्क क्रेज घायल मिशेल सेंटनेर की जगह एकमात्र स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल किए गए हैं।

दिसंबर 2012 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से 29 वर्षीय बर्ड ने अब तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं। पहले दो टेस्ट में उन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 11 विकेट लिए। इसके बाद 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने तीसरा टेस्ट खेला। इस मैच में उन्होंने एंडरसन और कुक का विकेट लिया। दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज बर्ड तीन टेस्ट मैचों में 23.31 की औसत से 13 विकेट ले चुके हैं।

टीमें:
न्यूजीलैंड: ब्रेंडन मैकुलम (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, टाम लाथम, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, कोरी एंडरसन, बी जे वाटलिंग, डग ब्रासवेल, मार्क क्रेग, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।

ऑस्ट्रेलिया: जो बर्न्‍स, डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ (कप्तान), एडम वोजेस, मिशेल मार्श, पीटर नेविल, पीटर सिडल, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, जैकसन बर्ड।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो