script

बर्न्स-स्मिथ के शतक, आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दिया करारा जवाब

Published: Feb 21, 2016 11:58:00 pm

आस्ट्रेलिया ने जो जो बर्न्स (170) और कप्तान स्टीव स्मिथ (138) के शानदार
शतकों की बदौलत पहली पारी में स्टंप्स तक चार विकेट के नुकसान पर 363 रन
बना लिए है।

Newzealand vs Australia

Newzealand vs Australia

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन मेहमान टीम आस्ट्रेलिया ने जो जो बर्न्स (170) और कप्तान स्टीव स्मिथ (138) के शानदार शतकों की बदौलत पहली पारी में स्टंप्स तक चार विकेट के नुकसान पर 363 रन बना लिए है। एडम वोग्स 2 और नाथन लियोन 4 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए है।

दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी एक विकेट पर 57 रन से आगे बढ़ाई। उस्मान ख्वाजा (24) अपने कल के स्कोर में 6 रन का इजाफा कर पाए। उन्हें बोल्ट ने मैकुलम के हाथों कैच कराकर कंगारू टीम को दूसरा झटका दिया। इसके बाद जो बर्न्स और स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 289 रन की विशाल साझेदारी की। इस दौरान बर्न्स ने अपने करियर का दूसरा जबकि स्मिथ ने 14वां टेस्ट शतक लगाया।

बर्न्स ने 321 गेंदों में 20 चौकों की मदद से 170 रन बनाए। स्मिथ ने 241 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 138 रन की पारी खेली। नील वेगनर ने दोनों बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वेगनर ने दोनों बल्लेबाजों को गप्टिल के हाथों की शोभा बनाया। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और नील वेगनर ने दो-दो विकेट लिए।

ट्रेंडिंग वीडियो