scriptNZ vs WI: केन विलियमसन ने क्रिकेट विश्व कप में जमाया लगातार दूसरा शतक | NZ vs WI Kane williamson back to back century in WC19 match | Patrika News

NZ vs WI: केन विलियमसन ने क्रिकेट विश्व कप में जमाया लगातार दूसरा शतक

Published: Jun 22, 2019 10:21:28 pm

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

Kane Williamson वर्ल्ड कप में लगातार दो शतक जमाने वाले दूसरे कीवी
मार्टिन गुप्टिल भी इस कारनामे को दे चुके हैं अंजाम

Kane Williamson

मैनचेस्टर। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ( new zealand cricket team ) के जुझारू बल्लेबाज केन विलियमसन ( Kane Williamson ) का जलवा आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में जारी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में शतक जमाने वाले विलियमसन ने शनिवार को लगातार दूसरे मैच में वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम ( West Indies cricket team ) के खिलाफ शतकीय पारी खेली।

केन विलियमसन क्रिकेट विश्व कप मैचों में लगातार दो शतक जमाने वाले दूसरे कीवी बल्लेबाज बन गए हैं। विलियमसन से पहले हरफनमौला बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल भी ये कारनामा अंजाम दे चुके हैं।

Mahendra Singh Dhoni: सबसे बड़ा ‘शिकारी’ आठ साल बाद खुद बन गया ‘शिकार’

विलियमसन ने अपनी 154 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 148 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 1 सिक्स भी जमाया। विलियमसन के अलावा अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने 95 गेंद खेलते हुए 69 रनों की पारी खेली। पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके भी जमाए।

विलियमसन और टेलर के अलावा कोई भी बल्लेबाज मैदान में छाप छोड़ने में नाकाम रहा। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में दोनों ओपनर मैदान छोड़कर चले गए। शेल्डन कॉट्रेल ने पहली गेंद पर मार्टिन गुप्टिल (शून्य) और चलता किया उसके बाद पांचवीं गेंद पर कॉलिन मुनरो (शून्य) को आउट कर सात रन पर ही टीम को दो अहम झटके दे दिए।

IND vs AFG साधारण गेंदबाजी के सामने ढह गई भारतीय बल्लेबाजी की मजबूत दीवार

इसके बाद विलियमसन और टेलर के बीच जोरदार साझेदारी हुई लेकिन 167 के स्कोर पर टेलर के आउट होते ही एक छोर से विकेटों का पतन शुरू हो गया। इसके बाद टॉम लाथम (12), जेम्स नीशम (28), ग्रॉडहोमे (16), सेंटनर (10) कोई खास असर नहीं छोड़ सके। मैट हेनरी शून्य पर नाबाद रहे।

वेस्ट इंडीज की ओर से शेल्डन कॉट्रेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार कीवी बल्लेबाजों को पेवेलियन की राह दिखाई। इसके अलावा कार्लोस ब्रेथवेट दो विकेट लेने में कामयाब रहे। क्रिस गेल के खाते में एक विकेट आया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो