नई दिल्लीPublished: May 25, 2023 07:12:56 am
SOURABH GUPTA
Online gambling addiction in Athletes : गेम्बलिंग को आमतौर पर एक छिपी हुई लत कहा जाता है। जुए की समस्या अन्य विकारों जैसे शराब या नशीली दवाओं के दुरुपयोग की तरह शरीर पर अपनी छाप नहीं छोड़ती है। यही कारण है कि इसका पता लगाना कठिन हो सकता है क्योंकि ज्यादातर खिलाड़ी चोरी-छिपे गेम्बलिंग करते हैं और दांव लगाते हैं।
Online gambling addiction in Athletes : यूरोप में पिछले काफी सालों से खिलाडिय़ों के बीच ऑनलाइन गेम्बलिंग की लत परेशानी का सबब बनी हुई है। एक रिपोर्ट के अनुसार ऑनलाइन गेम्बलिंग को लेकर एक अध्ययन किया गया है जिसमें, गेम्बलिंग की समस्याओं के स्तर में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चिंता की बात यह है कि गेम्बलिंग की लत के कारण खिलाडिय़ों को ना सिर्फ मानसिक तौर पर काफी परेशान होना पड़ता है बल्कि पारिवारिक स्तर पर भी कई मुश्किलें पैदा हो जाती हैं। इससे उनका करियर भी संकट में पड़ जाता है।