नई दिल्लीPublished: Oct 29, 2023 09:17:15 pm
Siddharth Rai
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पिछले 5 महीने से बिना वेतन के मैच खेल रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने भी इस बात की पुष्टि की। राशिद ने तो यहां तक कहा कि बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के कार्यवाहक चेयरमैन जका अशरफ को मैसेज भी कर रहे हैं, लेकिन उसका जवाब नहीं मिला है
भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। नीदरलैंड और श्रीलंका पर शानदार जीत के साथ इस टूर्नामेंट की शुरुआत करने वाली बाबर आज़म की टीम को इसके बाद लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान के अब सेमी- फ़ाइनल में जाने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। इसी बीच खबर आई है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिला है।