नई दिल्लीPublished: Nov 13, 2022 11:52:41 am
Siddharth Rai
PAK vs ENG: पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच से पहले इंग्लैंड के खेमे में चोट ने दस्तक दे दी है। भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में डेविड मलान और मार्क वुड नहीं खेल पाए थे। उनकी टीम में फिल साल्ट और क्रिस जॉर्डन को मौका मिला था लेकिन अगर वे दोनों खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हो जाते हैं तो उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना तय होगा।
t20 world cup 2022 Players of the Tournament: टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीम अपना दूसरा खिताब जीतने के लिए उतरेंगी। टी20 विश्व कप में सिर्फ वेस्टइंडीज ही एक ऐसी टीम है जिसमें दो बार खिताबी जीत हासिल की है। इंग्लैंड की टीम इस मैच में अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किए कर सकती हैं।