scriptपाकिस्तानी खिलाड़ी हसन अली ने बीच में छोडा PSL, बोले-‘क्रिकेट से ज्यादा परिवार जरूरी’ | pakistani player Hasan Ali pulls out of PSL 6 due to personal reasons | Patrika News

पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन अली ने बीच में छोडा PSL, बोले-‘क्रिकेट से ज्यादा परिवार जरूरी’

locationनई दिल्लीPublished: Jun 14, 2021 02:58:37 pm

इस्लामाबाद यूनाईटेड के कप्तान शादाब खान ने कहा कि इस खिलाड़ी की गैरमौजूदगी से बड़ा नुकसान होगा। लेकिन फ्रेंचाइजी इस खिलाड़ी की मजबूरी समझती है।
 

hasan_ali.jpg

नई दिल्ली। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) यूएई में खेली जा रही हैं। इस लीग में अब तक आंद्रे रसेल और फाफ डु प्लेसिस जैसे दो खिलाड़ी पहले ही चोटिल हो चुके हैं। अब इस लीग से एक बुरी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामाबाद यूनाईटेड के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के चलते लीग से ब्रेक ले लिया है। इस्लामाबाद टीम के हवाले से हसन अपने बयान में कहा, ‘मैं इस्लामाबाद यूनाईटेड के सभी प्रशंसकों से कहना चाहता हूं कि दुर्भाग्य से पारिवारिक कारणों से मैं पीएसएल के बाकी बचे मैचों से हट रहा हूं।’

यह भी पढ़ें

PSL 2021 : साथी खिलाड़ी से भिड़े डु प्लेसिस हुए चोटिल, पिछले 2 दिन में 3 खिलाड़ी पहुंचे अस्पताल

क्रिकेट परिवार से अहम नहीं
हसन अली ने कहा, कुछ जीचें क्रिकेट से अधिक महत्वपूर्ण होती हैं और परिवार से अहम कुछ नहीं है। इसकी अहमियत समझने और सहयोग देने के लिए मैं इस्लामाबाद यूनाईटेड का आभारी हूं। यह टीम सचमुच में एक परिवार है जो हर समय आपके साथ रहता है। मैं पीएसएल के बाकी मैचों के लिए टीम को तहेदिल से शुभकामनाएं देना चाहता हूं।’

यह भी पढ़ें

WTC Final से पहले रवींद्र जडेजा ने लगाया शानदार अर्धशतक, सिराज ने चटकाए 2 विकेट

शानदार रहा है हसन का प्रदर्शन
पीएसएल के अब तक खेले गए मुकाबलों में हसन अली का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह छह मैचों में 10 विकेट ले चुके थे। हसन के पीएसएल छोड़ने के बाद इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान ने कहा कि उनकी गैरमौजूदगी से बड़ा नुकसान होगा, लेकिन फ्रेंचाइजी इस गेंदबाजी की मजबूरी को अच्छे से समझती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो