scriptइंग्लैंड क्रिकेट टीम को जोफ्रा आर्चर पर भरोसा नहीं करना चाहिए- कॉलिंगवुड | Paul Collingwood says England team should not trust Jofra Archer | Patrika News

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को जोफ्रा आर्चर पर भरोसा नहीं करना चाहिए- कॉलिंगवुड

Published: Aug 13, 2019 04:40:12 pm

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच के लिए टीम में चुने गए Jofra Archer
पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को झेलनी पड़ी थी 251 रनों से शिकस्त।
 

jofra archer

लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ( England cricket team ) के सहायक कोच पॉल कॉलिंगवुड ( paul collingwood ) ने स्टार ऑलराउंडर जोफ्रा आर्चर को लेकर अहम बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि कप्तान जोए रूट और उनकी टीम को तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ( jofra archer ) पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहिए और न ही उन पर ज्यादा भरोसा करना चाहिए।

जोफ्रा आर्चर को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ( Australia Cricket Team ) के खिलाफ पांच मैचों की एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में चुना गया है। उन्हें अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के चोटिल होने के कारण टीम में जगह मिली है।

ओलम्पिक में छाने के लिए ‘तैयार’ है भारत, सरकार ने की ये ‘तैयारी’

आपको बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम को पहले एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 251 रन से हार का सामना करना पड़ा था। आर्चर उस मैच में अंतिम एकादश में नहीं थे लेकिन अब आर्चर को टेस्ट में पदार्पण करने का मौका मिलेगा।

कॉलिंगवुड ने कहा, “हम यह नहीं कह सकते कि आर्चर, आप ऑस्ट्रेलिया द्वारा पूछे जा रहे सभी सवालों के जवाब देने के लिए आ रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “वह टीम से जोड़ने जा रहे हैं जोकि वह हमारे पास पहले से ही हैं। हमें एक बहुत अच्छा तेज गेंदबाज मिला है और वह हमें अलग विकल्प देते हैं।”

2028 के ओलम्पिक खेलों में शामिल किया जा सकता है क्रिकेट

अपनी कप्तानी में वर्ष 2010 में इंग्लैंड को टी-20 का विश्व चैम्पियन बना चुके पूर्व कप्तान ने कहा, “उनके पास आत्मविश्वास है और वह एक्स-फैक्टर है। लेकिन मैं नहीं चाहता कि टीम आने वाले युवा खिलाड़ी पर भरोसा करें और उनसे ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराने की उम्मीद करें।”

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो