क्रिकेट

PBKS vs MI: शिखर धवन नहीं खेलेंगे, जितेश शर्मा भी चोटिल, देखें टीमों की संभावित प्लेइंग-11

PBKS vs MI: मुंबई इंडियंस के स्पिनर श्रेयस गोपाल ने अबतक कुछ खास नहीं किया है। उन्हें अनुभवी पीयूष चावला की जगह मौका मिला था। ऐसे में इस मैच में चावला की वापसी हो सकती है। पंजाब बेयरस्टो की जगह रिली रोसोयू मो मौका देगी।

नई दिल्लीApr 18, 2024 / 03:16 pm

Siddharth Rai

Punjab Kings vs Mumbai Indians Playing 11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 33वां मुक़ाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा। मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंघ क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच को जीत दोनों टीम जीत की राह पर लौटना चाहेंगी।

मुंबई और पंजाब दोनों के लिए आईपीएल 2024 अबतक कुछ खास नहीं रहा है। दोनों ही टीमों ने अबतक खेले गए छह मैचों में से मात्र दो में जीत हासिल की है और चार में उन्हें हारका सामना करना पड़ा है। दोनों के चार – चार अंक हैं। लेकिन नेट रनरेट बेहतर होने की वजह से पंजाब 8वे स्थान पर है और मुंबई 9वे स्थान पर बना हुआ है।

प्लेइंग 11 में होंगे ये बदलाव –
मुंबई इंडियंस के स्पिनर श्रेयस गोपाल ने अबतक कुछ खास नहीं किया है। उन्हें अनुभवी पीयूष चावला की जगह मौका मिला था। ऐसे में इस मैच में चावला की वापसी हो सकती है। सर्जरी के बाद वापसी करने वाले सूर्यकुमार यादव भी अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। ऐसे में वे इस मैच में भी इंपेक्ट प्लेयर के तौर पर ही खेलेंगे। पंजाब किंग्स के लिए नियमित कप्तान शिखर धवन का चोट के कारण बाहर हैं। वे इस मैच में भी नहीं खेलेंगे। वन चोट के कारण सात से 10 दिनों तक के लिए बाहर हो गए हैं। सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है। ऐसे में उन्हें इस मैच में बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह रिली रोसोयू को मौका मिल सकता है

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंसः हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएट्जे, नुवान तुषारा, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल।

पंजाब किंग्सः सैम करन (कप्तान), रिली रोसोयू, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / PBKS vs MI: शिखर धवन नहीं खेलेंगे, जितेश शर्मा भी चोटिल, देखें टीमों की संभावित प्लेइंग-11

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.