scriptPCB extend Asia Cup 2023 invite to BCCI Secretary Jay Shah | Asia Cup: क्या उद्घाटन मुकाबला देखने पाकिस्तान जाएंगे जय शाह, PCB ने भेजा न्योता | Patrika News

Asia Cup: क्या उद्घाटन मुकाबला देखने पाकिस्तान जाएंगे जय शाह, PCB ने भेजा न्योता

locationनई दिल्लीPublished: Aug 19, 2023 10:12:53 am

Submitted by:

lokesh verma

Asia Cup 2023 : पीसीबी ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्‍यक्ष जय शाह को पाकिस्‍तान और नेपाल के बीच 30 अगस्त को खेले जाने वाले उद्घाघाटन मैच के लिए आमंत्रित किया है। अब देखने वाली बात ये है कि क्‍या भारतीय टीम को पाकिस्‍तान नहीं भेजने वाले जय शाह क्‍या खुद मुल्‍तान जाएंगे?

pcb-extend-asia-cup-2023-invite-to-bcci-secretary-jay-shah.jpg
Asia Cup का उद्घाटन मुकाबला देखने पाकिस्तान जाएंगे जय शाह, PCB ने भेजा न्योता।
Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 का आगाज होने में अब करीब दो सप्‍ताह का समय बचा है। इस टूर्नामेंट का उद्घाघाटन मुकाबला पाकिस्‍तान के मुल्‍तान में पाकिस्‍तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट के भव्‍य शुभारंभ की तैयारी शुरू कर दी है। पीसीबी ने बीसीसीआई सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्‍यक्ष जय शाह को 30 अगस्त का उद्घाघाटन मैच देखने के लिए आमंत्रित किया है। अब देखने वाली बात ये है कि क्‍या भारतीय टीम को पाकिस्‍तान नहीं भेजने वाले जय शाह क्‍या खुद मुल्‍तान जाएंगे?
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.