एक महिला क्रिकेटर ने मुल्तान क्षेत्र के कोच इकबाल पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। यह मामला पिछले हफ्ते पीसीबी के संज्ञान में आया। ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट में शनिवार को कहा गया कि मामले में पुलिस जांच जारी है। पीसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू हो चुकी है। अगर नदीम ने बोर्ड के साथ अपनी नौकरी की शर्तों का उल्लंघन किया है तो उनपर एक्शन लिया जाएगा।
हालांकि बोर्ड इस मामले में कोई आपराधिक जांच नहीं कर सकता यह पुलिस का काम है। इकबाल अपने समय के प्रसिद्ध तेज गेंदबाज थे और उन्होंने उसी टीम के लिए प्रथम श्रेणी डेब्यू किया जिसके लिए दिग्गज तेज गेंदबाज वकार युनूस खेलते थे। इकबाल ने 80 और 90 के दशक के अंत में घरेलू क्रिकेट में तेज गेंदबाजी के साथ अपने करियर की शुरुआत की।
उन्होंने मार्च 2004 में पेशेवर क्रिकेट का अपना आखिरी मैच खेला और 80 प्रथम श्रेणी मैचों में 258 विकेट और 49 लिस्ट ए मैचों में 65 विकेट के साथ अपने क्रिकेट करियर को समाप्त किया। इकबाल को पिछले पीसीबी प्रशासन द्वारा दक्षिणी पंजाब क्षेत्र के लिए कोच के रूप में नियुक्त किया गया था। हालांकि वह बोर्ड के पेरोल पर रहे, लेकिन पीसीबी द्वारा चलाए जा रहे कई कोचिंग कार्यक्रमों में से इकबाल एक भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।