scriptबीसीसीआई के खिलाफ आईसीसी जाएगा पीसीबी | PCB will go to ICC against BCCI | Patrika News

बीसीसीआई के खिलाफ आईसीसी जाएगा पीसीबी

Published: Jul 30, 2017 02:38:00 pm

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं होने
को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में मुकदमा दायर करने पर
विचार कर रहा है जहां वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से
मुआवजे के रूप में एक अरब रूपये की मांग करेगा।

Bcci-Pcb

Bcci-Pcb

लाहौर। पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार खान ने कह कि हमने इस मामले में अपना पक्ष रखने और विवाद समाधान समिति के सामने मुआवजे का दावा पेश करने के लिए एक ब्रिटिश लॉ फर्म को नियुक्त किया है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने के वादे से बीसीसीआई के मुकर जाने के कारण आईसीसी विवाद प्रस्ताव समिति में कानूनी लड़ाई लडऩे के लिए पीसीबी ने एक अरब रुपये अलग से रखे हुए हैं।

शहरयार ने कहा कि बीसीसीआई का कहना है कि वे पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज इसलिए नहीं खेल सकते क्योंकि उनकी सरकार उन्हें मंजूरी नहीं दे रही है।

उन्होंने कहा कि 2014 में दोनों बोर्ड ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ था जिसके तहत दोनों देशों को 2015-2022 के बीच छह द्विपक्षीय सीरीज खेलनी थी।

समझौते के अनुसार भारत, पाकिस्तान के खिलाफ छह सीरीज खेलने वाला था, जिनमें से चार सीरीज की मेजबानी पाकिस्तान को करनी थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो