भारत पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 2007 में खेले गए पहले टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 छक्के लगाये थे। इस दौरान उन्होंने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज(12 गेंदों) अर्द्धशतक भी लगाया था।
रवि शास्त्री ने 1985 में लगातार छह सिक्स लगाने का कारनामा किया था। उन्होंने बाम्बे और बड़ौदा के बीच खेले जा रहे एक प्रथम श्रेणी मैच में बड़ौदा के लेफ्ट आर्म स्पिनर तिलक राज की गेंद पर छह छक्के लगाये थे।
स्टार भारतीय ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने दिसंबर 2017 में सौराष्ट क्रिकेट एशोसिएशन के इंटरडिस्ट्रिक टी-20 टूर्नामेंट में लगातार छह गेंदों पर छह सिक्स लगाए थे। उन्होंने यह छह छक्के नीलम वम्जा की गेंद पर लगाये थे।
अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई ने 2018 में अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में काबुल जवानन की ओर से खेलते बलख लीजेंड के स्पिनर अब्दुल्ला मज़ारी के ओवर में 6 सिक्स लगाने का कारनामा किया था.
2007 में वनडे विश्वकप के दौरान दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने नीदरलैंड के स्पिनर वान बुंगे को एक ओवर में 6 सिक्स जेड़े थे। वनडे में ऐसा करने वाले वे पहले खिलाड़ी हैं।
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 2015 में नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते वारविकशायर के विरुद्ध लगातार 6 सिक्स लगायें थे। हेल्स के तेज गेंदबाज रोएड रैंकिन के दो लगातार ओवर में 6 गेदों पर 6 सिक्स लगाने का कारनामा किया था।
वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर सर गैरी सोबर्स ने 31 अगस्त 1968 को छह गेंदों पर लगातार छह छक्के लगाने का कारनामा किया था। ऐसा करने वाले सोबर्स दुनिया के पहले बल्लेबाज थे। उन्होंने यह छह छक्के मैल्कम नेश की गेंद पर लगाए थे। उन्होंने अपनी इस पारी में 76 रन नाबाद बनाए थे।
Siddharth Rai
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Catch News
Catch News Hindi
Daily News 360
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें