क्रिस क्रेन्स –
न्यूजीलैंड के दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस क्रेन्स क्रिकेट से रिटायर होने के बाद ट्रक ड्राइवर बन गए हैं। क्रेन्स आजकल न्यूजीलैंड में आपको ट्रक चलाते हुए दिखेंगे। रिटायर के बाद का उनका जीवन बहुत संघर्ष भरा रहा। उनपर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे और बाद में बैंक ने उन्हें दिवालिया घोषित कर दिया। जिसके चलते उन्हें यह काम करना पड़ा। क्रेन्स ने न्यूजीलैंड के लिए 62 टेस्ट में 3320 रन बनाए हैं। उन्होंने 218 विकेट भी लिए हैं। वहीं इसके अलावा और दिग्गज ने 215 वनडे मैचों में 4950 रन बनाने बनाए हैं और 201 विकेट लिए हैं।
हेनरी ओलोंगा –
90 के दशक में गेंदबाजों के मन में खौफ पैदा करने वाले ज़िम्बाब्वे के तेज गेंदबाज हेनरी ओलोंगा अब एक सिंगर हैं। हेनरी ने ज़िम्बाब्वे के लिए 30 टेस्ट और 50 वनदे मैच खेले हैं। अब वे ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं और वहां सिंगिंग करते हैं। उन्होंने 2003 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान जिम्बाब्वे में हो रही राजनीतिक घटनाओं का विरोध किया था। ओलंगा ने जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे के विरोध में बांह पर काली पट्टी बांधी थी।
क्रिस लुईस –
इंग्लैंड के लिए 32 टेस्ट खेलने वाले क्रिस लुईस की ज़िंदगी रिटायरमेंट के बाद पूरी तरह से बादल गई। कोकीन की तस्करी के इल्जाम में उन्हें 2009 में 13 साल की जेल भी हुई। लुईस ने इंग्लैंड के लिए 92 विकेट लिए हैं।
अरशद खान –
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाजों अरशद खान औसतलीय में टैक्सी चलाते हैं। अरशद ने साल 1997-99 के बीच पाकिस्तान के लिये खेला। अरशद खान ने साल 2006 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 9 टेस्ट और 58 वनडे मैच खेले हैं। क्रिकेट से संन्यास लेते ही अरशद खान के लिये परिवार को पालना मुश्किल हो गया। जिसके चलते वह परिवार समेत ऑस्ट्रेलिया चले गये जहां सिडनी में वह टैक्सी चलाकर अपने परिवार को पाल रहे हैं।