scriptVIjay Hazare : पृथ्वी और अय्यर का तूफानी शतक, मुंबई ने रेलवे को दिया 401 रन का विशाल लक्ष्य | Prithvi shaw and shreyas Iyar scored century, mumbai scored 400 runs | Patrika News

VIjay Hazare : पृथ्वी और अय्यर का तूफानी शतक, मुंबई ने रेलवे को दिया 401 रन का विशाल लक्ष्य

locationनई दिल्लीPublished: Sep 23, 2018 12:45:07 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

पृथ्वी ने विजय हजारे ट्रॉफी के चौथे राउंड की शुरुआत करते हुए धमाकेदार शतक लगाया। पिछली दो परियों में शतक से चूकने के बाद पृथ्वी ने रेलवे के खिलाफ जोरदार पारी खेली। एलीट ग्रुप ए में मुंबई और रेलवे के बीच बेंगलूरु के प्रसिद्ध क्रिकेट मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

shaw

VIjay Hazare : पृथ्वी और अय्यर का तूफानी शतक, मुंबई ने रेलवे को दिया 401 रन का विशाल लक्ष्य

नई दिल्ली। भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान और युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को भले ही भारतीय टीम मौका न दे रही हो लेकिन उनका बल्ला लगातार बोल रहा है और थमने का नाम नहीं ले रहा। पृथ्वी ने विजय हजारे ट्रॉफी के चौथे राउंड की शुरुआत करते हुए धमाकेदार शतक लगाया। पिछली दो परियों में शतक से चूकने के बाद पृथ्वी ने रेलवे के खिलाफ जोरदार पारी खेली। एलीट ग्रुप ए में मुंबई और रेलवे के बीच बेंगलूरु के प्रसिद्ध क्रिकेट मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

नहीं थम रहा पृथ्वी शॉ का बल्ला –
पृथ्वी ने इस मैच में शतक लगते हुए केवल 81 गेंदो पर 14 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 129 रन बना बनाए। इस मैच में मुंबई ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने तेज शुरुआत की। कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे शॉ ने 159.26 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हुए ये पारी खेली। लेकिन सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे केवल 3 रन बनाकर जल्द आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर। अय्यर और पृथ्वी ने मिलकर रेलवे के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। दोनों ने साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 161 रनों की साझेदारी की। शतक पूरा करने के बाद पृथ्वी 26वें ओवर में प्रशांत अवस्थी की गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। शॉ का विकेट गिरने तक मुंबई टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 188 रन जोड़ लिए थे।

अय्यर की आतिशी बल्लेबाजी –
शॉ के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव। सूर्य ने अय्यर का अच्छा साथ दिया और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 147 रनों की पारी खेली। अय्यर ने शतक और यादव ने अर्धशतक जड़ा। अय्यर ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 118 गेंदो पर 8 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 144 रन बना बनाए। वहीं यादव ने 55 गेंदो पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 67 रन बना बनाए। इन तीनों की शानदार पारी की बदौलत मुंबई ने निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 400 रन बनाए। रेलवे की तरफ से सबसे ज्यादा अनुरीत सिंह ने तीन और प्रशांत अवस्थी और अमित मिश्रा ने एक-एक विकेट चटकाए।

ट्रेंडिंग वीडियो