scriptwarm-up मैच में भारत के खिलाफ खेलेंगे चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह, ऐसी होगी टीम | Pujara bumrah and pant to play against India in warmup match in eng | Patrika News

warm-up मैच में भारत के खिलाफ खेलेंगे चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह, ऐसी होगी टीम

locationनई दिल्लीPublished: Jun 23, 2022 09:47:04 am

Submitted by:

Siddharth Rai

IND vs Eng test match: भारतीय टीम गुरुवार से लीसेस्टरशायर के खिलाफ चार दिन का वार्म अप मैच खेलेगी। इस मैच में चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा भारतीय टीम के खिलाफ लिसेस्टरशायर क्लब से खेलेंगे।

pujara_pant_bumrah.png

भारतीय टीम लीसेस्टर में वॉर्म-अप मैच खेलेगी।

IND vs Eng Warmup game: भारत और इंग्लैंड के बीच एक जुलाई से खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच से पहले टीम लीसेस्टर में वॉर्म-अप मैच खेलेगी। यह चार दिवसीय अभ्यास मैच 24 जून से 27 जून के बीच खेला जाएगा। इस मैच में टीम के चार खिलाड़ी भारत के खिलाफ खेले नज़र आएंगे। ये खिलाड़ी इंग्लैंड के लिसेस्टरशायर क्लब से खेलेंगे। इन खिलाड़ियों का नाम चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा है।

चारों सैम इवांस की कप्तानी में भारत के खिलाफ खेलेंगे। जबकि टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। इस मैच में दोनों टीमों में 13-13 खिलाड़ी खेलेंगे। मैच से पहले इंग्लैंड के इस क्लब ने भारतीय टीम का स्वागत किया है। लिसेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब (LCCC) ने अपने बयान में कहा, ‘हम वॉर्म-अप मैच के लिए भारतीय टीम का स्वागत करते हैं। टीम इंडिया के स्टार प्लेयर चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा हमारे क्लब से खेलेंगे, जिसकी कप्तानी ओपनर सैम इवांस करेंगे।’

बयान में कहा गया, “एलसीसीसी, बीसीसीआई और ईसीबी सभी ने दौरा करने वाले शिविर के चार भारतीय खिलाड़ियों को रनिंग फॉक्स पक्ष का हिस्सा बनने की अनुमति देने पर सहमति जताई है, ताकि यात्रा करने वाली स्क्वाड के सभी सदस्यों को स्थिरता (फिटनेस के अधीन) में भाग लेने की अनुमति मिल सके।”

आगे कहा गया, “मैच दोनों टीमें के 13 खिलाड़ियों के बीच खेला जाएगा ताकि अधिक लचीलापन प्रदान किया जा सके और गेंदबाजी कार्यभार को प्रबंधित करने में मदद मिल सके।”

टीमें –

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।

लिसेस्टरशायर टीम: सैम इवांस (कप्तान), रेहान अहमद, सैम बेट्स (विकेटकीपर), नैट बॉउली, विल डेविस, जोय इविसन, लुइस किम्बेर, अबि सकंदे, रोमन वॉकर, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।

ट्रेंडिंग वीडियो