scriptPV Sindhu and HS Prannoy enter quarterfinals eyes third title at Malaysian Masters | Malaysia Masters : प्रणय ने ऑल इंग्लैंड चैंपियन को किया अपसेट; सिंधु की आसान जीत | Patrika News

Malaysia Masters : प्रणय ने ऑल इंग्लैंड चैंपियन को किया अपसेट; सिंधु की आसान जीत

locationनई दिल्लीPublished: May 25, 2023 04:03:40 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु और एचएस प्रणय ने मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने महिला एकल में जापान की अया ओहोरी को सीधे गेम में हराय। वहीं, प्रणय ने पुरुष एकल मुकाबले में चीन के शी फेंग ली को हराया।

pv_singhu_and_hs.png

Malaysia Masters: भारत की सर्वोच्च रैंकिंग वाली एकल खिलाड़ी पी.वी. सिंधु और एच.एस. प्रणय गुरुवार को यहां महिला और पुरुष एकल के अपने-अपने राउंड ऑफ 16 मुकाबलों में विपरीत जीत के साथ मलेशिया मास्टर्स 2023 बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.