scriptदिल्ली के पॉल्यूशन पर अश्विन का बड़ा बयान, बोले- हालात एकदम इमरजेंसी जैसे बन गए हैं | R Ashwin and Madanlal reaction on Delhi pollution | Patrika News

दिल्ली के पॉल्यूशन पर अश्विन का बड़ा बयान, बोले- हालात एकदम इमरजेंसी जैसे बन गए हैं

locationनई दिल्लीPublished: Nov 02, 2019 03:21:07 pm

Submitted by:

Kapil Tiwari

दिल्ली में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मैच 3 नवंबर को खेला जाएगा।

ashwin.jpg

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले दिल्ली का पॉल्यूशन मैच के लिए बहुत बड़ा खतरा बन चुका है। पॉल्यूशन की वजह से मैच को रद्द किए जाने की भी मांग उठ रही है। इस बीच टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने दिल्ली के पॉल्यूशन को लेकर चिंता जाहिर की है।

दिल्ली में स्थिति काफी गंभीर है- अश्विन

आर अश्विन ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दिल्ली में हवा की गुणवत्ता वास्तव में डरावनी है, जिस ऑक्सीजन को हम सांस में लेते हैं, वो इस ग्रह पर मानव जाति के लिए मूलभूत आवश्यकता है। ये सचमुच आपातकाल जैसा है। अश्विन ने अपने ट्वीट के साथ डरावना शब्द का भी इस्तेमाल किया है। आपको बता दें कि इन दिनों दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति काफी गंभीर है और लोगों को सांस लेने में भी दिक्कतें हो रही हैं। हालांकि अश्विन इस सीदिल्ली के पॉल्यूशन पर अश्विन का बड़ा बयान, बोले- हालात एकदम इमरजेंसी जैसे बन गए हैं
रीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।

मदनलाल ने भी मैच ना खेलने का फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ा

अश्विन के अलावा दिल्ली में खराब हवा के बीच मैच कराने को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदनलाल ने भी कहा है कि दिल्ली में स्थिति वाकई बहुत खराब है। मदनलाल ने कहा है कि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता काफी खराब स्तर पर पहुंच गई है। इससे हमारे बच्चों पर भी असर पड़ेगा। सरकार को इस बारे में कुछ करना होगा। हमें साफ हवा और पानी की जरूरत है। इस वक्त मुझे सचमुच लग रहा है कि स्थिति बेहद गंभीर है। ये खिलाड़ियों पर निर्भर है कि वे इस मैच को खेलना चाहते हैं या नहीं। मदनलाल ने आगे कहा कि मैदान पर खेलने वाले खिलाड़ियों को ही नहीं बल्कि मैच देखने आने वाले दर्शकों को भी समस्या होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो