scriptअफगानिस्तान की ओर से इस खिलाड़ी ने जमाया पहला शतक, जानिए- हर देश के पहले शतकवीर के बारे में… | Rahmat Shah is the first Afghan batsman to score century in test | Patrika News
क्रिकेट

अफगानिस्तान की ओर से इस खिलाड़ी ने जमाया पहला शतक, जानिए- हर देश के पहले शतकवीर के बारे में…

रहमत शाह ने करियर के तीसरे टेस्ट में जमाया पहला शतक।

Sep 06, 2019 / 05:21 pm

Manoj Sharma Sports

rahmat_shah_1.jpg

चटगांव। अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार खेल देखने को मिला। अफगानिस्तान ने मैच के पहले दिन दमदार छाप छोड़ी। वहीं टीम के बल्लेबाज रहमत शाह के लिए यह मैच यादगार बन गया।

रहमत शाह अफगानिस्तान की ओर से टेस्ट मैचों में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 187 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 2 सिक्स भी जमाए।

पिछला उच्चतम स्कोर रहमत के ही नाम दर्ज

इससे पूर्व अफगानिस्तान की ओर से टेस्ट मैचों का उच्चतम स्कोर भी रहमत के ही नाम दर्ज था। रहमत ने देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ 98 रनों की पारी खेली थी। तब वे मात्र दो रन से शतक जमाने से चूक गए थे। रहमत ने करियर के तीसरे टेस्ट में शतक जमाया।

टेस्ट खेलने वाले सभी देशों की तरफ से पहला शतक जड़ने वाले बल्लेबाजः

1. ऑस्ट्रेलिया: सी बैनरमैन

2. इंग्लैंड: डब्लू जी ग्रेस

3. साउथ अफ्रीफा: जे सिंकलेयर

4. वेस्टइंडीज: सी रोच

5. न्यूजीलैंड: एस डैम्पस्टर

6. भारत: लाला अमरनाथ

7. पाकिस्तान: नूर मोहम्मद

8. श्रीलंका: एस वेट्टीमनी

9. जिंबाब्वे: डेव हॉटन

10. बांग्लादेश: ए इस्लाम

11. आयरलैंड: केविन ओ ब्रायन

12. अफगानिस्तान: रहमत शाह

Home / Sports / Cricket News / अफगानिस्तान की ओर से इस खिलाड़ी ने जमाया पहला शतक, जानिए- हर देश के पहले शतकवीर के बारे में…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो